CG Crime:सौतेले पिता की बर्बरता- मासूम ने तोड़ा दम…NV News
Share this
रायपुर/(CG Crime): रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र में ढाई साल के एक मासूम की दर्दनाक मौत ने पूरे शहर को हिला दिया है। हीरापुर सतनामी पारा में रहने वाले प्रशांत सेन नाम के बच्चे की मौत न सिर्फ क्रूरता की पराकाष्ठा है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करती है कि, समाज और परिवार दोनों ने इतने दिनों तक उसकी चीखें क्यों नहीं सुनीं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्चा लगभग 15 दिनों से लगातार शारीरिक उत्पीड़न झेल रहा था। उसकी मां के साथ रहने वाला सौतेला पिता-आसिब खान-उस पर नियमित रूप से मारपीट करता था। पुलिस का कहना है कि,आरोपी बच्चे को अपने रास्ते का बोझ समझता था।
मंगलवार दोपहर, जब बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई तो उसे तत्काल एम्स रायपुर ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि, मौत सामान्य नहीं, बल्कि गंभीर शारीरिक हिंसा का नतीजा है। बच्चे के शरीर में 30 से ज्यादा फ्रैक्चर, नाक, छाती और पेट पर गहरी चोटें और अंदरूनी क्षतियां पाई गईं। डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि, घाव पुराने भी थे और हाल के भी, जिससे पता चलता है कि, अत्याचार लगातार हो रहा था।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार इस यातना से परिचित थी, लेकिन उसने किसी को कुछ बताया नहीं। पुलिस पूछताछ में रेशमी और आसिब—दोनों ने स्वीकार किया है कि,पिछले 15 दिनों से वे बच्चे को पीटते रहे थे। पुलिस ने परिजनों व पड़ोसियों के बयान, पीएम रिपोर्ट और घटनास्थल जांच के आधार पर मामले को हत्या मानते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे पूछताछ जारी है।
इलाके के लोगों का कहना है कि, कई बार बच्चा चोटों के साथ दिखा था, लेकिन मां हर बार बहाने बनाकर बात टाल देती थी। घटना सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश की लहर है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि समय रहते किसी ने इसकी शिकायत कर दी होती, तो शायद बच्चा बच सकता था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि, क्या पहले भी ऐसी घटनाएं हुई थीं और मां ने उन्हें छिपाने का कारण क्या था।
दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह दर्दनाक घटना एक बार फिर समाज को चेतावनी देती है कि, बच्चों पर किसी भी प्रकार की हिंसा को नजरअंदाज करना कभी भी भारी पड़ सकता है।
