“CG Crime”:एटीएम तोड़ने की कोशिश, चोर नाकाम…NV News 

Share this

धमतरी। शहर के बीचोंबीच दानीटोला चौक में लगे एटीएम को निशाना बनाकर चोरों ने बीती रात तोड़फोड़ की, लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाम साबित हुई। यह एटीएम हिताची कंपनी का है, जो हेमलता यारदा के नाम से संचालित होता है। 29 और 30 अगस्त की मध्यरात्रि कुछ अज्ञात लोग चोरी की नीयत से एटीएम बूथ में घुसे और मशीन को तोड़ने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार चोरों ने मशीन से नकदी उड़ाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। मशीन के भीतर रखे पैसे सुरक्षित हैं। घटना के बाद बूथ की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

एटीएम संचालक हेमलता यारदा ने 30 अगस्त को इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे कैमरों और संभावित मार्गों की जांच में जुटी है, ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दानीटोला चौक क्षेत्र देर रात अपेक्षाकृत सुनसान रहता है। यही वजह है कि अपराधियों ने इस एटीएम को निशाना बनाया। हालांकि, समय रहते मशीन को नुकसान पहुँचाने के बावजूद चोरों का मकसद पूरा नहीं हो सका।

इस घटना के बाद लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। एटीएम बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति और नियमित गश्त की मांग तेज हो गई है। नागरिकों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस पेट्रोलिंग होती, तो इस तरह की वारदात की कोशिश ही नहीं होती।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा। खासकर बाजार और चौक-चौराहों पर लगे एटीएम बूथों पर अतिरिक्त निगरानी की योजना बनाई जा रही है। साथ ही आसपास के जिलों को भी सतर्क किया गया है ताकि ऐसे गिरोहों की पहचान की जा सके।फिलहाल कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी है और दावा किया है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this

You may have missed