CG Crime: ‘प्रोटेक्शन मनी’ के नाम पर स्पा सेंटर में लूट, संचालक से जबरन वसूली…NV News
Share this
रायपुर। राजधानी के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में उत्पात मचाया। प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक वेलनेस स्पा सेंटर में करीब 20 से 25 नकाबपोश युवक घुसे और खुलेआम लूटपाट की। बदमाशों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताया और संचालक से “प्रोटेक्शन मनी” यानी सुरक्षा शुल्क की मांग की। विरोध करने पर उन्होंने स्पा में तोड़फोड़ की और संचालक को अगवा कर उसके बैंक खाते से जबरन सवा लाख रुपए निकाल लिए।
दरअसल, यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। वेलनेस स्पा सेंटर के संचालक सन्नी मनमानी ने पुलिस को बताया कि अचानक 20–25 युवक वहां पहुंचे और खुद को एक राजनीतिक संगठन का सदस्य बताते हुए धमकाने लगे। उन्होंने कहा, “इलाके में धंधा चलाना है तो हर महीने सुरक्षा राशि देनी होगी।” सन्नी ने जब इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने कैश काउंटर की दराज खोलकर करीब 20 हजार रुपए निकाल लिए और सेंटर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
बता दें,घटना यहीं नहीं रुकी। आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सन्नी को जबरन एक कार में बिठा लिया और बाकी स्पा में मौजूद कर्मचारियों व मैनेजर को बंधक बना लिया। सन्नी के मुताबिक, बदमाश उसे शहर के अलग-अलग इलाकों में घुमाते रहे और लगातार धमकियां देते रहे कि “अगर पुलिस में शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा।”
इसके बाद वे उसे शैलेंद्र नगर इलाके में एक एटीएम पर ले गए, जहां उससे कार्ड से ₹50,000 निकलवाए। फिर कचना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर ले जाकर कार्ड से और ₹50,000 की निकासी करवाई। बदमाशों ने रास्ते में उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके। इस तरह कुल ₹1.25 लाख की लूट की गई।
डरे सहमे कर्मचारी, स्पा में मचाई तोड़फोड़:
स्पा सेंटर में मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बदमाशों ने अंदर जमकर उत्पात मचाया। फर्नीचर, शीशे और रिसेप्शन काउंटर को नुकसान पहुंचाया गया। करीब आधे घंटे तक सेंटर में अफरातफरी मची रही। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजेंद्र नगर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने स्पा सेंटर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब्त किए हैं। फुटेज में कुछ संदिग्ध युवकों की गतिविधियां साफ दिख रही हैं। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह इलाके में डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहा था। “सन्नी मनमानी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 394 (लूट), 365 (अपहरण), 452 (गैरकानूनी रूप से घर में घुसना), 506 (धमकी देना) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है,” उन्होंने कहा।
‘राजनीतिक संगठन’ के नाम पर रंगदारी:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाशों ने जिस राजनीतिक संगठन का नाम लिया, उसकी जांच भी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी स्थानीय युवक हैं, जो खुद को किसी संगठन से जुड़ा बताकर व्यापारियों से जबरन वसूली करने की कोशिश कर रहे थे।
शहर में बढ़ी सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी:
घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी और आस-पास के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने की सलाह दी है।
घटना के बाद स्पा संचालक सन्नी ने कहा, “अगर पुलिस की गश्त समय पर होती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। बदमाश खुलेआम घूमते रहे, किसी को रोकने वाला नहीं था।” उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की कि, ऐसे मामलों में डरें नहीं और पुलिस को तुरंत सूचना दें।
घटना के बाद रायपुर के कारोबारियों में दहशत फैल गई है। कई व्यापारियों ने कहा कि, इस तरह की घटनाएं बढ़ीं तो उनका व्यवसाय चलाना मुश्किल हो जाएगा। पुलिस अब राजेंद्र नगर से लेकर कचना रोड तक नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
