“CG Crime”:गवाही रोकने पहुंचे,6 आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this
रायपुर(छ.ग)। तिल्दा नेवरा पुलिस ने गवाही रोकने और जान से मारने की धमकी देने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा भी शामिल है, जिस पर पहले से दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
दरअसल, यह मामला उस समय सामने आया जब पीड़ित प्रमोद वर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी। प्रमोद वर्ष 2021 में दर्ज दुष्कर्म और हत्या के प्रयास के एक मामले का गवाह है। अदालत ने उसे 7 अगस्त को गवाही के लिए बुलाया था। इसी बीच आरोपियों ने प्रमोद पर दबाव बनाने की कोशिश की। रिपोर्ट के अनुसार जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा, सूरज वर्मा, रवि उर्फ गप्पू वर्मा, रजत वर्मा, अजय राहूजा और दीपक उर्फ बबलू वर्मा ने फोन पर और घर जाकर धमकी दी कि यदि गवाही दी तो जान से मार देंगे। साथ ही कहा कि आरोपी पक्ष से समझौता कर लो।
वही पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए,तुरंत जांच शुरू की और सभी आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर बीएनएस(BNS) की धारा 232(1) और 190 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
• जयमोहन उर्फ लक्की शर्मा (33), निवासी सासाहोली
• सूरज वर्मा (26), निवासी श्याम नगर
• रवि उर्फ गप्पू वर्मा (31), निवासी तुलसी नेवरा
• रजत वर्मा (24), निवासी छतौद
• अजय राहूजा (23), निवासी सासाहोली
• दीपक उर्फ बबलू वर्मा (41), निवासी जोता
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गवाहों को प्रभावित करने और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।