CG Cow Smuggling Case: जिले में गौवंशों से भरी मेटाडोर जब्त, मचा हड़कंप…NV News

Share this

धमतरी/(CG Cow Smuggling Case): जिले में सोमवार देर रात गौवंशों से भरी एक मेटाडोर पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वाहन में कई गौवंशों को ठूंस-ठूंसकर क्रूरतापूर्वक ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुंचे और वाहन को रोक लिया। इसके बाद मामला कोतवाली थाने तक पहुंचा, जहां देर रात तक हंगामे की स्थिति बनी रही।

सूत्रों के अनुसार, यह घटना शहर के बाहरी इलाके में हुई जब एक मेटाडोर संदिग्ध रूप से जा रही थी। स्थानीय लोगों ने वाहन की गतिविधि पर संदेह जताया और तुरंत गौसेवकों को सूचना दी। कुछ ही देर में गौसेवक मौके पर पहुंचे और वाहन को रोककर ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी। जब मेटाडोर का दरवाजा खोला गया तो अंदर कई गौवंश ठूसकर भरे हुए थे, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

गौसेवकों का आरोप है कि यह गौतस्करी का मामला है और लंबे समय से इस रूट से अवैध रूप से पशुओं की ढुलाई की जा रही है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मेटाडोर और गौवंशों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ड्राइवर और वाहन मालिक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह गौतस्करी का मामला है या परिवहन की प्रक्रिया में कोई नियमों का उल्लंघन हुआ है। फिलहाल गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है और पशु चिकित्सक द्वारा उनकी जांच कराई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जुट गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रण में किया। देर रात तक पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही।

गौसेवक संगठनों का कहना है कि ऐसे मामलों पर प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। वही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और मेटाडोर चालक से पूछताछ जारी है।

Share this

You may have missed