CG Cow Conservation: प्रदेश में गाय को जल्द मिलेगा “राज्यमाता” का दर्जा,सीएम का बड़ा ऐलान…NV News
Share this
रायपुर/(CG Cow Conservation):छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक ऐतिहासिक प्रस्ताव की घोषणा की है, राज्य में गाय को ‘राज्यमाता’ का दर्जा देने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी और कैबिनेट में इसे औपचारिक रूप दिया जाएगा।
दरअसल,इस घोषणा का अवसर एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आया, जहां बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने गाय को राज्यमाता घोषित करने की मांग रखी। इस पर सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ दूसरा राज्य होगा, जहाँ ऐसे दर्जे की व्यवस्था लागू होगी।
बता दें, सीएम साय ने इस प्रस्ताव को धार्मिक सम्मान के साथ गौ संरक्षण की दिशा में एक संवेदनशील कदम बताया। उनका कहना था कि गाय सदियों से हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है और अब उसे वह सम्मान बंटाया जाना चाहिए जो वह हकदार है।
सरकार ने पहले ही गोठान और गोधाम जैसे संरक्षण-उन्मुख कदम शुरू कर दिए हैं। अब राज्य स्तरीय मान्यता देने से गायों की सुरक्षा और गौरव को और मजबूती मिलेगी।
हालांकि इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए कई कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाएँ पूरी करनी होंगी। कैबिनेट स्तर पर विचार होना है और बाद में विधायी मंजूरी की आवश्यकता होगी।
राजनीति जगत में इस प्रस्ताव को सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, पर आलोचकों का कहना है कि भावनात्मक घोषणाओं से पहले ठोस नीतियाँ व बजट व्यवस्था जरूरी है।
छत्तीसगढ़ में यह कदम हिंदू धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक प्रतीकों से जोड़कर देखा जाएगा। यदि सफल हुआ तो ऐसा दर्जा पूरे देश में गायों के प्रतीकात्मक सम्मान को नई ऊँचाई देगा।
