“CG Corruption”:निगम में कांग्रेस का हल्ला बोल, गूंजे “डीजल चोर गद्दी छोड़”के नारे…NV News 

Share this

Dhamtari (CG): नगर निगम में भ्रष्टाचार (corruption) के खिलाफ कांग्रेसियों का आक्रोश बुधवार को सड़क पर फूट पड़ा। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार (corruption)के गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि निगम में डीजल चोरी का बड़ा खेल चल रहा है और इसकी जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

जानकारी अनुसार,सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ता हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सड़कों पर उतरे। वे “डीजल चोर गद्दी छोड़”(Diesel theft Leave the throne) जैसे नारे लगाते हुए नगर निगम मुख्यालय की ओर कूच करने लगे। मौके पर तैनात पुलिस ने बैरिकेड्स (barricades) लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने विरोध तेज करते हुए बैरिकेड्स तोड़(Breaking barricades)दिए और सीधे निगम के मुख्य द्वार तक पहुंच गए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की जनता मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है, लेकिन निगम में भ्रष्टाचार (corruption)की खुली लूट मची है। डीजल चोरी का मुद्दा तो सिर्फ एक उदाहरण है, इसके अलावा सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति और विकास कार्यों में भी गड़बड़ियां हो रही हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही डीजल चोरी समेत सभी मामलों की निष्पक्ष जांच शुरू नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की बंदरबांट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शन शांति से खत्म हुआ, लेकिन कांग्रेस ने साफ कहा है कि,जब तक भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Share this