CG Controversy: करणी सेना प्रमुख की धमकी पर FIR की तैयारी…NV News

Share this

रायपुर/(CG Controversy): रायपुर में सूदखोरी और कथित ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार वीरेंद्र तोमर को लेकर शुक्रवार देर रात नया विवाद खड़ा हो गया। तोमर की गिरफ्तारी के बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रायपुर पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को खुली चेतावनी दी। इस वीडियो में शेखावत ने रायपुर एसएसपी से लेकर थाने स्तर तक के अधिकारियों को घर में घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

शनिवार सुबह करीब 9 बजे पुलिस सूत्रों ने बताया कि, शेखावत के बयान और धमकी भरे वीडियो को गंभीरता से लेते हुए रायपुर पुलिस उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, सोशल मीडिया के ज़रिए अफसरों को डराने या दबाव बनाने की कोशिश कानून के तहत एक दंडनीय अपराध है, और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

जानकारी अनुसार, वीरेंद्र तोमर को सूदखोरी, अवैध वसूली और ब्लैकमेलिंग से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का दावा है कि, तोमर के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं, जबकि करणी सेना इसे राजनीतिक और व्यक्तिगत प्रतिशोध बता रही है। डॉ. शेखावत का कहना है कि, तोमर के साथ अन्याय हुआ है तथा मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई।

हालांकि पुलिस अधिकारी यह भी साफ कर चुके हैं कि, किसी भी तरह का दबाव या धमकी जांच प्रक्रिया को प्रभावित नहीं कर पाएगा। अधिकारी बताते हैं कि, शहर में कानून-व्यवस्था स्थिति को देखते हुए किसी भी संभावित प्रदर्शन को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। विशेष रूप से उन इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां किसी भी तरह की भीड़ एकत्रित होने की संभावना है।

करणी सेना ने पहले ही चेतावनी दी थी कि, अगर तोमर को जल्द रिहा नहीं किया गया तो संगठन प्रदेशभर में आंदोलन करेगा। लेकिन शेखावत द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई ‘घर में घुसकर प्रदर्शन’ वाली टिप्पणी ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है। इस बयान को पुलिस ने अपने अधिकारियों पर सीधा खतरा मानते हुए कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी है।

बताया जा रहा है कि, पुलिस साइबर सेल भी शेखावत के वीडियो और उससे जुड़े अन्य पोस्ट की जांच कर रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

कुल मिलाकर, वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी से शुरू हुआ मामला अब पुलिस और करणी सेना के आमने-सामने आने तक पहुंच गया है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Share this