CG Congress News: जेल में विधायक से मिले नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत, सत्ता पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

Share this

जांजगीर-चांपा। CG Congress News, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सोमवार को जिला जेल पहुंचे, जहां उन्होंने जैजैपुर विधायक एवं जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच पूरे प्रकरण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

सत्ता पक्ष पर साजिश का आरोप

Opposition Leader Statement, जेल से बाहर निकलने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला विपक्ष के खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है। एक सामान्य जीवन यापन करने वाले जनप्रतिनिधि को सत्ता के दबाव में जेल भेजा जाना लोकतंत्र के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विधायक बालेश्वर साहू का मामला इसका जीवंत उदाहरण है।

नारायण चंदेल के बयान पर तीखा हमला

Opposition Leader Statement, डॉ. महंत ने विधायक से पार्टी छोड़ने की मांग करने वाले नारायण चंदेल के बयान पर कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए और अपने परिवार से जुड़ी गतिविधियों की आपराधिक श्रेणी में जांच कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही कोई टिप्पणी करनी चाहिए।

दस्तावेज विधायक के पक्ष में – डॉ. महंत

Opposition Leader Statement, नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि विधायक बालेश्वर साहू से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सभी दस्तावेज उनके पक्ष में हैं। इसके बावजूद सत्ता पक्ष के दबाव में कार्रवाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने मीठी-चिकनी बातों में फंसाकर उन्हें जेल भेजा।

फिंगरप्रिंट और हस्ताक्षर जांच में भी सच्चाई सामने आई

Opposition Leader Statement, डॉ. महंत ने बताया कि फिंगरप्रिंट और हस्ताक्षर की उच्च स्तरीय जांच में भी सभी तथ्य विधायक के पक्ष में पाए गए हैं, फिर भी उन्हें जेल में रखा गया, जो न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

आज दाखिल होगी जमानत याचिका

Opposition Leader Statement, नेता प्रतिपक्ष ने जानकारी दी कि आज ही विधायक बालेश्वर साहू की जमानत के लिए पुनः आवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

भाजपा राजनीतिक हार नहीं पचा पा रही

Opposition Leader Statement, डॉ. महंत ने आरोप लगाया कि भाजपा अपनी राजनीतिक हार पचा नहीं पा रही है और इसी वजह से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ द्वेषपूर्ण राजनीति करते हुए इस तरह की कार्रवाई कर रही है।

सैकड़ों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद

Opposition Leader Statement, इस दौरान डॉ. चरणदास महंत के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, गुलजार सिंह, गौतम राठौर, रविंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला, रश्मि गबेल, सुनील साधवानी, नागेंद्र गुप्ता, गुलाबुद्दीन खान, रामराज पाण्डेय, बूटू देवांगन सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this

You may have missed