CG Coal Scam: सौम्या चौरसिया के पूर्व सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार…NV News

Share this
रायपुर/(CG Coal Scam): छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सौम्या चौरसिया के पूर्व निज सचिव जयचंद कोसले को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को हुई रेड कार्रवाई के बाद कोसले को हिरासत में लिया गया। उस पर आरोप है कि उसने सौम्या चौरसिया के साथ मिलकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए की अवैध कमाई की।
EOW ने गिरफ्तारी के तुरंत बाद जयचंद कोसले को ACB/EOW की विशेष अदालत में पेश किया। अदालत में पेशी के दौरान EOW की ओर से 14 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की गई है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके और घोटाले में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके।
सूत्रों के अनुसार, जयचंद कोसले पर आरोप है कि वह सौम्या चौरसिया का करीबी होने के नाते कोयला परिवहन और अवैध वसूली में सक्रिय भूमिका निभाता था। वह कई अहम दस्तावेजों और फाइलों को संभालता था, जिससे घोटाले से जुड़ी अहम जानकारियां उसके पास होने की संभावना है। माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान EOW को कोयला घोटाले की बड़ी परतें खुलने की उम्मीद है।
इससे पहले, EOW ने रविवार को जयचंद के ठिकानों पर रेड कार्रवाई की थी, जिसमें कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत जब्त किए गए। छापे के दौरान कोसले से जुड़े कई वित्तीय लेन-देन के रिकॉर्ड भी मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन सबूतों के आधार पर घोटाले में शामिल अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला पिछले कई महीनों से सुर्खियों में है। इस मामले में कई अफसरों, नेताओं और कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं। सौम्या चौरसिया, जो पूर्व में छत्तीसगढ़ सरकार में उप सचिव थीं, पहले ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं। अब उनके पूर्व निजी सचिव जयचंद कोसले की गिरफ्तारी से जांच में और तेजी आने की संभावना है।
EOW अधिकारियों का कहना है कि जयचंद की रिमांड मिलने पर उससे कोयला घोटाले में पैसों के लेन-देन, नेटवर्क और अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में गहराई से पूछताछ की जाएगी। इससे इस बड़े घोटाले की पूरी सच्चाई सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।