CG Budget 2026: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वन, सहकारिता और परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
Share this
रायपुर। CG Budget 2026, छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी बजट 2026 की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप की उपस्थिति में संबंधित विभागों की बजट तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
OP Choudhary meeting बैठक में वन एवं सहकारिता विभाग से जुड़ी प्रमुख योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इनमें मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, लेमरू हाथी रिजर्व परियोजना और चरण पादुका योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर आवश्यक बजटीय प्रावधानों पर विचार किया गया।
वन प्रबंधन और वनोपज से राजस्व बढ़ाने पर जोर
OP Choudhary meeting, बैठक में वन प्रबंधन समितियों को और सशक्त बनाने तथा वनोपज से विभिन्न उत्पाद तैयार कर राज्य के राजस्व में वृद्धि करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्थानीय संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जाए।
धान उपार्जन केंद्रों की सुविधाओं पर चर्चा
OP Choudhary meeting, मंत्री द्वय ने सहकारिता विभाग के अंतर्गत संचालित धान उपार्जन केंद्रों में किसानों के लिए सुविधाओं के विस्तार पर भी मंथन किया। केंद्रों में आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने और प्रक्रियाओं को सरल करने पर जोर दिया गया।
वनांचल क्षेत्रों में रोजगार और माइक्रो एटीएम की व्यवस्था
OP Choudhary meeting, बैठक में वनांचल और आदिवासी क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए ठोस सुझाव सामने आए। साथ ही पंचायत स्तर पर माइक्रो एटीएम की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वित्तीय प्रावधान करने पर भी सहमति बनी।
OP Choudhary meeting, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है, जिसके लिए बजट में व्यावहारिक और जनहितकारी प्रावधान किए जाएंगे।
