CG Breaking: आई-20 में स्टंटबाजी,राजधानी की रात बनी रेस ट्रैक…NV News

Share this
रायपुर/(CG Breaking): राजधानी रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाज युवकों का आतंक एक बार फिर सामने आया है। देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने शहर की ट्रैफिक सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में कुछ युवक तेज रफ्तार आई-20 कार में सवार होकर खतरनाक करतब करते नजर आ रहे हैं। कोई खिड़की से आधा बाहर लटक रहा है तो कोई सीट से झूलते हुए शोर मचा रहा है। यह पूरी घटना शनिवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही है।
रात के सन्नाटे में रफ्तार का कहर:
दरअसर,यह स्टंटबाजी शंकर नगर चौक से शुरू होकर मोवा ओवरब्रिज तक चली। इस दौरान कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर चल रहे लोगों और अन्य वाहनों को अपनी जान बचाने के लिए किनारे होना पड़ा। कार स्पीड लिमिट से कई गुना अधिक रफ्तार में दौड़ रही थी और अचानक साइड बदलते हुए झूल रही थी। राहगीरों ने बताया कि कार किसी भी वक्त पलट सकती थी, लेकिन युवक बेखौफ होकर वीडियो बनाते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो:
यह पूरा घटनाक्रम किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार की खिड़कियों से युवक बाहर झूलते हुए चिल्ला रहे हैं। किसी के हाथ में बोतल है तो कोई सीट से बाहर निकलकर हवा में झूल रहा है। वीडियो में कार की नंबर प्लेट भी दिखाई दे रही है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिल रही है।
पुलिस एक्शन में, शुरू हुई पहचान प्रक्रिया:
वीडियो वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आई-20 कार में कुल पांच युवक सवार थे। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर वाहन नंबर और युवकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शहर के प्रमुख इलाकों- शंकर नगर, मोवा और सिविल लाइन- के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि रूट और समय की पुष्टि की जा सके।
पुलिस का सख्त रुख:
घटना सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्टंट करने वाले युवकों पर लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने और जनसंपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपों में केस दर्ज किया जाएगा। साथ ही रात में स्पीड चेकिंग और पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
लगातार मिल रही हैं शिकायतें:
पुलिस सूत्रों का कहना है कि रायपुर में देर रात स्टंट करने और तेज रफ्तार में वाहन चलाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। खासतौर पर शहर के मुख्य मार्ग जैसे शंकर नगर, तेलीबांधा, मोवा और सिविल लाइन क्षेत्रों में अक्सर ऐसी घटनाएं होती हैं। कई बार गश्ती दल पहुंचने से पहले ही युवक मौके से फरार हो जाते हैं। इसी वजह से अब शहर में नाइट पेट्रोलिंग को और मजबूत किया जा रहा है।
लोगों में बढ़ी नाराजगी:
शहरवासियों ने भी इन घटनाओं पर नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि रात में रफ्तार के दीवाने युवकों के कारण सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार हादसों की नौबत आते-आते टल जाती है। नागरिकों ने पुलिस से रात में सख्त चेकिंग और स्टंटबाजों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
जिम्मेदारी की कमी और खतरे का खेल:
रायपुर जैसे विकसित हो रहे शहर में स्टंट संस्कृति तेजी से बढ़ रही है, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि जिंदगी से खिलवाड़ भी। पुलिस का कहना है कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रायपुर में स्टंटबाज युवकों का यह नया वीडियो शहर की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। प्रशासन जहां सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है, वहीं यह भी साफ है कि यदि समय रहते सख्ती नहीं बरती गई तो ऐसे “रफ्तारबाज” किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।