CG ब्रेकिंग: दलित युवक की फांसी पर लाश मिलने से हड़कप, पुलिस द्वारा आत्महत्या बताने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं का भारी विरोध प्रदर्शन- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News तखतपुर: बिलासपुर जिले के तखतपुर नगर के जोरापारा में गुरुवार की सुबह 18 वर्षीय दलित युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

तखतपुर शहर के ग्राम बेलसरी में योगेश खांडे वार्ड क्रमांक 14 में निवासरत था वह बस एजेंट का काम करता था। सुबह कुछ लोगों ने  की योगेश खांडे की लाश बेलसरी ग्राम के जोरापारा में एक शेड के पाईप से लटके हुए देखा। इसकी जानकारी होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी परिवार को दी गई। इस दौरान योगेश का मोबाइल उसके पास नहीं मिला।

तखतपुर शहर के NH 130A में जोरापारा में गुरुवार की सुबह दलित युवक योगेश खांडे की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है जो बस एजेंट का काम करता था। शुरुवाती जांच में तखतपुर पुलिस को योगेश का मोबाइल गांव के ही अन्य व्यक्ति के पास मिला है। इसकी जानकारी लगते ही परिवार ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। शुरुवाती पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने युवक द्वारा आत्महत्या करना बताया,  जिसे परिवार के लोगों ने युवक द्वारा आत्महत्या ना करने की बात कह पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताया।

शुरुवाती पीएम रिपोर्ट के आधार पर युवक द्वारा आत्महत्या करने की बात पर परिवार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट को गलत बताते हुए दुबारा पोस्ट मार्टम कराने को लेकर लाश लेकर थाने पहुंच गए। परिवार व सामाजिक कार्यकर्ताओं के शव रखकर भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने परिवार की मांग पर एक्सपर्ट से दुबारा पीएम कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शुक्रवार को शव सिम्स भेजा गया है जहां डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम बनाकर शव का दुबारा पीएम कराया जाएगा।

तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलसरी में रहने वाली सरस्वती खांडेकर ने बताया कि उनका बेटा योगेश खांडेकर(18) बस एजेंट का काम करता था। बुधवार को वह काम पर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं आया। रात को परिवार वाले उसकी जानकारी जुटा रहे थे।

सुबह कुछ लोगों ने योगेश खांडे की लाश जोरापारा में एक शेड के पाईप से लटके हुए देखा। घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई व घटना की जानकारी परिवार को दी गई। इस दौरान योगेश का मोबाइल उसके पास नहीं मिला। पुलिस ने योगेश के नंबर पर काल किया तो एक अन्य व्यक्ति के पास मोबाइल मिला। उसने बताया कि मोबाइल सड़क पर पड़ा था जिसे उसने उठा लिया। इसके बाद परिवारजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए जांच की मांग करने लगे। इस बीच पुलिस ने शव का पीएम कराया। शुरुवाती पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि होने पर परिवार व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पीएम रिपोर्ट को गलत बताया व एक्सपर्ट से पीएम की मांग करते हुए शव लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारी विरोध प्रदर्शन किया।

यहां पर अधिकारियों ने परिवारजनों को समझाईश दी। साथ ही सिम्स में एक्सपर्ट से पीएम कराने का आश्वासन दिया। शुक्रवार की सुबह शव सिम्स भेजा गया। यहां पर डाक्टरों की एक्सपर्ट टीम से दुबारा पीएम कराया जाएगा।

शुरुवाती पीएम रिपोर्ट में फांसी की पुष्टी:

तखतपुर पुलिस तखतपुर में डाक्टरों ने शव का पीएम कराया जहां डाक्टरों ने शार्ट पीएम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। इसमें युवक द्वारा फांसी लगाने की पुष्टी हुई है। इधर परिवारजन व सामाजिक कार्यकर्ता एक्सपर्ट से पीएम की मांग करने लगे। शुक्रवार को परिवारजन व सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सिम्स हॉस्पिटल पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया। सिम्स में पीएम का वीडियो रिकार्डिंग कराया जाएगा।

Share this