CG Breaking News:”साहब हड़ताल पर, जनता बेहाल, राजस्व कार्य ठप”जानिए पूरी खबर…NV News

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही, जिससे प्रदेशभर के तहसील कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है। वही 17 सूत्रीय मांगों (Demands)को लेकर जारी इस हड़ताल का असर राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में देखने को मिल रहा है।

राजस्व कार्य ठप(Revenue work stalled):

दरअसल,तहसील कार्यालयों में नकल निकालने, त्रुटि सुधार, आय, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र जैसे जरूरी राजस्व कार्य ठप पड़े हैं। अधिकारी हड़ताल पर हैं, जिससे न तो दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हो पा रहे हैं और न ही मामलों की सुनवाई हो रही है। जिससे आमजनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी अनुसार,राज्यभर में राजस्व से संबंधित 10,000 से अधिक प्रकरण लंबित हैं। वकील और पक्षकार पेशी की तारीख जानने और आवेदन जमा करने पहुंचे, लेकिन अधिकारियों के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

संघ की राज्यस्तरीय धरना और चेतावनियां :

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले बुधवार को नवा रायपुर के तूता में राज्यस्तरीय धरना दिया गया। इससे पहले जिला और संभाग स्तर पर प्रदर्शन किए जा चुके हैं। संघ ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर हड़ताल को अनिश्चितकालीन किया जाएगा।

तहसीलदारों की प्रमुख मांगें (Demands): 

• तहसीलों में कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, ड्राइवर, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य स्टाफ की पदस्थापना

• तहसीलों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समय-सीमा बाध्यता से मुक्ति

• तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति।

Share this