CG breaking news:”CREDA चेयरमैन” और “BJP नेता” भूपेश सवन्नी पर भ्रष्टाचार का आरोप:वेंडर्स से 3% कमीशन मांगने का दावा…NV News
Share this
NV News: प्रदेश के भिलाई में स्थित अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (CREDA) के अध्यक्ष और बीजेपी नेता भूपेश सवन्नी पर रिश्वतखोरी का गंभीर आरोप लगे हैं।वेंडर्स ने दावा किया है कि उनसे काम के बदले 3% कमीशन मांगने और विरोध करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी गई है।
मांगा जा रहा था कमीशन,निजी सहायक के जरिए:
शिकायत के मुताबिक, यह मांग उनके निजी सहायक वैभव दुबे के जरिए की जा रही थी। और यह भी दावा किया कि पूरी प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से हो रही थी।
वेंडर्स की शिकायत PM, Home Minister, CM, तक पहुंची:
बता दें, वेंडर्स ने इस मामले में शिकायत की कॉपी पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और अन्य भाजपा नेताओं को भेजकर उस पर गोपनीय जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
काम पूरा करने के बावजूद भी कमीशन मांगा जा रहा है: वेंडर्स
वेंडर्स का कहना है कि जिन परियोजनाओं को वे पहले ही पूरा कर चुके हैं, उन पर भी पैसे की मांग की जा रही है। विरोध करने वाले वेंडर्स को जांच, नोटिस, और ब्लैकलिस्ट करने की धमकियां दी जा रही हैं।
• कॉन्ग्रेस का हमला, भाजपा पर आरोप:
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए,भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा “जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार चुप क्यों है? क्या इसमें ऊपर तक हिस्सेदारी तय है?”
कांग्रेस का बड़ा आरोप- “चंदा दो, धंधा लो” भाजपा की नीति।
• पहले भी हो चुकी हैं शिकायत, जांच के निर्देश जारी हैं:
वेंडर्स ने पहली शिकायत 20 जून को दी थी, जिस पर 1 जुलाई को रिमार्क हुआ और 8 जुलाई को मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच के निर्देश दिए। साथ ही यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट जनदर्शन वेबसाइड पर वायरल की जाए।
• आम जनता और वेंडर्स को न्याय की उम्मीद:
मामला गंभीर है और सोशल मीडिया पर शिकायत कॉपी वायरल होने के बाद इसे लेकर राजनीति हड़कम मच गई हैं,अब सभी की निगाहें सरकार पर टिकी हैं कि वह इस पर कार्रवाई करती हैं कि नहीं।
