Share this
N.V.News मुंगेली: देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है वही छत्तीसगढ़ से बिलासपुर से नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसमें आज शाम कैबिनेट मंत्रियों की शपथ में उन्हें भी केंद्रीय राज्य मंत्री की शपथ दिलाई जा सकती है, हालांकि की इस पुष्टि अब तक नही हो पाई है, लेकर सामने आ रही खबरों के अनुसार छत्तीसगढ़ से तोखन साहू का नाम मोदी कैबिनेट में शामिल होने की बात कही जा रही है। गौरतलब है कि आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, जिसके बाद उनकी कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण रखा गया है, जिसके लिए लिस्ट में शामिल नाम वालो को दिल्ली बुला लिया गया है, जिन्हें आज शाम शपथ दिलाई जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास PMO से कॉल आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। वही आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद तोखन साहू को बधाई दी। पीएमओ से काल आने के बाद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में जगह मिलने की अटकलें तेज हो गई है।