CG ब्रेकिंग: भारतीय जनता युवा मोर्चा में नए अध्यक्षों की सूची जारी, चुनावी तैयारियों की शुरुआत

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : भारतीय जनता पार्टी ने टीम का विस्तार करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा में नए अध्यक्षों की सूची जारी की है। 10 जिलों में जिला अध्यक्ष और 2 जिलों में महामंत्री के नाम जारी किए गए हैं। भाजयुमो में इस फेरबदल को चुनावी तैयारियों की शुरूआत मानी जा रही है। अध्यक्ष, महामंत्री की घोषणा के बाद बाकी जिलों में भी युवा मोर्चा की कमान बदले जाने के संकेत मिले हैं।

जमीनी स्तर में काम करने वालों को दी जाएगी प्रमुखता

पदाधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में चुनाव के मद्देनजर टीम में काम करने, पार्टी की गतिविधियों को समझने ,छात्र नेताओं,जमीनी स्तर में अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से रखे ऐसे लोगों को जगह दी जा रही है। नई सूची को लेकर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी सलाह-मशवरा किया जा रहा है।

संगठन में इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर दीपिका सोरी (सुकमा), प्रदेश मंत्री गौरी गुप्ता (बिलासपुर), सह मीडिया प्रभारी कीर्तन मिनपाल (धमतरी), कार्यालय सह मंत्री ऋषि भसीन (भिलाई), सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू (दुर्ग) शामिल हैं। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रविभगत ने बताया कि यह सूची भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव की सहमति से जारी की गई है।

जिला अध्यक्ष व महामंत्री के नाम- अध्यक्ष-जीत यादव (दुर्ग), अमित मिश्रा (भिलाई), सुशील सिंह (मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर),आयश सिंह बोनी (खैरागढ़-छुईखदान),देवप्रकाश नेताम (मोहला मानपुर), लोकेश साहू (सक्ती), अजय नायक (सारंगढ़-भिलाईगढ़),संजय सोढ़ी (सुकमा), कमलेश मार्कों (बलरामपुर-अध्यक्ष), अश्वनी गुुप्ता (बलरामपुर-महामंत्री), शौर्य प्रताप सिंह जूदेव (जशपुर-अध्यक्ष), अभिषेक मिश्रा (जशपुर-महामंत्री).

Share this