Share this
N.V.News मुंगेली: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा से भारी मतों से विजयी हुए है आलाकमान द्वारा अरुण साव को दिल्ली बुलाया गया है कभी भी वह छत्तीसगढ़ के मुखिया बन सकते है।
जानिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का जीवन परिचय:
अरुण साव का जन्म 25 नवंबर 1968 को मुंगेली के लोहड़िया गांव में हुआ था। उनके पिता स्व.. अभयाराम साव 80 के दशक में मुंगेली मंडल के अध्यक्ष रहें। तथा 1977 से 1980 तक जरहागांव विधानसभा के चुनाव संचालक रहें। जनसंघी पिता से अरुण साव को बचपन से संघ के संस्कार मिले।
अरुण साव कबीर वार्ड मुंगेली में रहकर पले–बढ़े है। मुंगेली के एसएनजी कॉलेज से बीकॉम कर बिलासपुर से एलएलबी किया। वह 1990 से 1995 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मुंगेली तहसील इकाई के अध्यक्ष रहे। फिर जिला 1996 में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, प्रांतीय सह मंत्री और राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य बने। ग्रेजुएशन के दौरान कॉलेज में सीआर ( कक्षा प्रतिनिधि) बनें। साहू समाज की राजनीति में भी अरुण साव की अच्छी पैठ है। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ मुंगेली के तहसील सचिव के अलावा जिला अध्यक्ष साहू समाज भी रहें। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के सह संयोजक बने।
अरुण साव की शादी मीना साव से हुई है। अरुण साव 1996 से 2005 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा मे विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे।
2001 से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की स्थापना के साथ ही अरुण साव यहां वकालत कर रहें हैं। 2004 में राज्य सरकार के पैनल लायर, 2005 से 2007 तक उप शासकीय अधिवक्ता, 2008 से 2013 तक उपमहाधिवक्ता छत्तीसगढ़ शासन रहें।
बीजेपी सरकार बनाने में रही अहम भूमिका:
बीजेपी सरकार बनाने में साहू समाज का बड़ा योगदान, देखा जाए तो सभी सीटों में साहू समाज ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर साहू समाज ने एक तरफा वोट किया है जिसका परिणाम आज छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है साहू समाज ने देखा है एक सपना की अरुण साहू बने मुख्यमंत्री, अब देखने वाली बात यह होगी कि आला कमान ने जो वादा किया था की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाया जाए, क्या यह वादा बीजेपी पूरा करेगी या नहीं यह तो देखने वाली बात होगी लेकिन साहू समाज की आंखें देख रही है की अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाया जाए, बीजेपी की सत्ता नहीं होने के बावजूद भी प्रदेश अध्यक्ष साव ने कड़ी मेहनत की और प्रदेश के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को एक साथ एकजुट कर आज कांग्रेस को सत्ता से विहीन कर दिया, यह कहां जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनाने में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की भूमिका महत्वपूर्ण रखती है