CG Breaking: पूर्व मंत्री गुरु रुद्रकुमार गिरफ्तारी देने एसएसपी कार्यालय पहुंचे, बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी नेताओं ने लगाया था आरोप- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने के बीजेपी मंत्रियों के आरोप के बयान के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार रायपुर एसएसपी ऑफिस गिरफ्तारी देने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एसएसपी कार्यालय में वहां तैनात पुलिसकर्मियों से खुद को गिरफ्तार करने को कहा।

उन्होंने ने आगे कहा कि बीजेपी मंत्रियों के द्वारा बेवजह उनका नाम घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है, जबकि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। बिना जांच के मेरा नाम लिया जा रहा। बीजेपी के मंत्री इस मामले में माफी मांगे, नहीं तो उनके खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा जाएगा।

दरअसल, मंगलवार 11 जून को बलौदाबाजार हिंसा मामले में बीजेपी  के मंत्री दयाल दास बघेल, टंकराम वर्मा ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप पूर्व मंत्री गुरू रुद्र कुमार पर लगाया।

प्रेसवार्ता के बाद गुरु रुद्रकुमार ने मंत्रियों के बयान को बेबुनियाद बताया और बीजेपी मंत्रियों को माफी मांगने को कहा। गुरु रुद्र कुमार ने कहा कि आज इसी मामले को लेकर वो रायपुर एसएसपी कार्यालय गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं।

Share this