CG Breaking: भनपुरी के टिंबर मिल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: भनपुरी के एक टिम्बर मिल में गुरुवार को आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर बिग्रेड की टीम पहुंच चुकी है, और आग बुझाने का काम चल रहा है। बीरगांव नगर निगम का अमला जुट चुका है। आग से किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

खमतराई में फोम फैक्ट्री में कल आगजनी से दो महिलाओं की मौत हुई थी। गौरतलब है कि रायपुर के थाना खमतराई अंतर्गत श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप फोम फैक्ट्री में आग लगी थी। उस समय वहां सात कर्मचारी काम कर रहे थे। आग से पांच कर्मचारियों को बचा लिया गया है जबकि दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है। जिनके नाम यमुना और रामेश्वरी बताया गया है। पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ी से मौके आग बुझा ली गई है।

Share this