Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : ED ने शराब घोटाले में दो और लोगों की गिरफ्तारी की है। ED ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में चल रहे शराब घोटाले की जांच में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें नीतीश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन के नाम शामिल हैं। कोर्ट ने अनवर ढेबर, नीतीश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन की ईडी कस्टडी को 15 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी पर राज्य में कथित शराब घोटाले में उन्हें फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने रायपुर में पुलिस लाइंस हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंट के रूप में काम कर रहा है।
ED has arrested Nitesh Purohit & Trilok Singh Dhillon for their role in the money laundering offence in the Liquor Scam of Chhattisgarh. Court has granted ED Custody of Anwar Dhebar, Nitesh Purohit and Trilok Singh Dhillon upto 15.5.2023.
— ED (@dir_ed) May 11, 2023
एजेंसी ने पिछले सप्ताह रायपुर के महापौर एवं कांग्रेस नेता एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में की गई पहली गिरफ्तारी थी। ईडी ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में बेची गई शराब की ‘‘हर बोतल’’ पर ‘‘अवैध रूप’’ से धन एकत्रित किया गया और अनवर ढेबर की अगुवाई वाले शराब सिंडिकेट द्वारा 2,000 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार और धनशोधन किए जाने के सबूत एकत्र किये गए हैं।
हालांकि ईडी के दावे को राज्य सरकार ने मनगढ़ंत बताया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया था कि जब राजस्व में बढोत्तरी हुई है, तो फिर किस आधार पर ये दावा हो रहा है कि घोटाला किया गया