Share this
N.V.News नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम गुरुवार को सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई।
दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही थी। नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही थी।
नारायणपुर ने पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कहा कि नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।