CG breaking: चरणदास महंत की बढ़ी मुश्किलें, सीईओ के पास पहुंचे bjp नेता ..NV News

Share this

NV News CG रायपुर: भूपेश बघेल के नामांकन रैली में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें पीएम मोदी का सर फोड़ने वाला नेता चाहिए। उन्हें ऐसा नेता चाहिए जो पीएम मोदी को चाइना भेज सके। वही अब इन बयानों के बाद कांग्रेस और उनके नेता घिरते हुए नजर रहे हैं।

भाजपा ने कांग्रेस नेता के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की हैं। साथ ही आज भाजपा चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी करने जा रही हैं। प्रदेश भाजपा के प्रभारी नितिन नबीन ने इस मामले में मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, जनता उन्हें माफ नही करेगी, करारा जवाब देगी। देश के प्रधानसेवक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी देश और छत्तीसगढ़ की जनता को मंजूर नहीं होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने का, उन्हें गालियां देने का कांग्रेस का पुराना इतिहास है। इतिहास इस बात का भी गवाह है कि कांग्रेस ने जितनी गालियां पीएम मोदी जी को दी है, जनता ने उसे गहना बनाया है, कांग्रेस को सबक सिखाया है। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत का प्रधानमंत्री के लिए दिया गया बयान, हिंसक बयान है, भड़काऊ है, उग्र है। देश की संवैधानिक मर्यादाओं को तोड़ने वाला बयान है। जनता अपनी प्रिय प्रधानसेवक के लिए इस प्रकार ने बयान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और कांग्रेस को सबक सिखायेगी।

Share this

You may have missed