CG ब्रेकिंग: मुंगेली में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, 06 आरोपी गिरफ्तार, 46 ग्राम ब्राउन शुगर और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: मुंगेली पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 46 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत 9,20,000 रुपये) के साथ एक अर्टिगा कार (क्रमांक CG 28K 4790) जब्त की है। यह कार्रवाई जिले में इस तरह की पहली घटना मानी जा रही है, क्योंकि मुंगेली जिला बनने के बाद यह पहला मौका है जब ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ की तस्करी के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार की गई। घटना के बारे में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक सफेद अर्टिगा वाहन में ब्राउन शुगर की तस्करी करते हुए अंबिकापुर-बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अलग-अलग टीमों को विभिन्न स्थानों पर तैनात कर दिया।

घेराबंदी के दौरान, शाम लगभग 4-5 बजे बिलासपुर की तरफ से संदिग्ध अर्टिगा वाहन आता हुआ दिखा, जिसे पुलिस ने रोक लिया। वाहन में 6 व्यक्ति सवार थे, जिनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, वाहन में रखे कैरी बैग से 46 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर वाहन और मादक पदार्थ को जप्त कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह मादक पदार्थ एक अन्य राज्य से तस्करी कर लाए थे। पहले वे इसे बस में लाए और फिर अंबिकापुर-कोरबा सीमा से वाहन के जरिए मुंगेली तक ला रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है, जिसे अन्य 5 आरोपियों के साथ न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. आनन्द उर्फ भूरू यादव पिता हेम कुमार उम्र 20 साल साकिन मल्हापारा मुंगेली

2.  संदीप गोस्वामी पिता मनोज उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बाजार मुंगेली

3. सुनील जायसवाल पिता गणेश उम्र 24 साल साकिन नंदी चौक शंकर मंदिर के पास मुंगेली

4.  प्रिंशु गुप्ता पिता प्रभात गुप्त उम्र 23 साल साफिन गोलबाजार मुंगेली

5. आसुतोष जायसवाल पिता रमेश उम्र 25 साल साकिन परमहंस वार्ड मुंगेली

 

जप्त सामग्री:

46 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी कीमत 9,20,000 रुपये है।

तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार और मोबाइल, जिनकी कुल कीमत 8,68,000 रुपये है।

कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग 17,88,000 रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी जरहागांव उप निरीक्षक सुशील बंछोर और साइबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा।

मुंगेली जिले में लंबे समय से ब्राउन शुगर की तस्करी का हमारा चैनल ने सबसे पहले प्रमुखता से खबर चलाया था और लगातार आवाज उठाता रहा है। प्रशासन पर दबाव बनाते हुए, हमने इन गैर कानूनी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अब इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सक्रिय अभियान चलाया जा रहा है, जिससे प्रशासन की मुस्तैदी दिखी है।

Share this