Share this
N.V News Raipur : प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के 83 प्रत्याशियों ने अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव आयोग में नहीं दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस पर कार्रवाई की मांग की है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख जयप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा कि अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देना सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है ऐसे में उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।
शिकायत में बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषित 83 प्रत्याशियों का अपराधिक रिकॉर्ड चुनाव आयोग में 48 घंटे के भीतर जमा नहीं किया है. जबकि सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेशानुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी को अपने घोषित प्रत्याशियों का अपराधिक रिकॉर्ड 48 घंटे के भीतर चुनाव आयोग में जमा करना होता है.