CG Breakin: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27% वृद्धि…NV News

Share this

 NV News:- रायपुर, विधानसभा सत्र का दूसरा दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा । शासकीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता, तो संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन में वृद्धि। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्र के दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जो 6031 करोड रुपए का था। आज का सत्र विपक्ष के लिए कुछ खास नहीं रहा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सदन में कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान इस बात की घोषणा की कर्मचारियों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जायेगा। वहीं संविदा कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में 27% वृद्धि की जायेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया है कि पटवारियों को 500 रू मासिक संसाधन भत्ता मिलेगा। वहीं मुख्यमंत्री ने ग्रामीण न्याय आवास योजना की घोषणा की है। ग्रामीण परिवारों को आवास का ऐलान किया जायेगा।

राज्य के लगभग 5 लाख शासकीय सेवकों को 4% अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने की घोषणा।

संविदा वेतन पर कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों को सविंदा वेतन पर 27 प्रतिशत की वृद्धि।

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रति माह 2 हज़ार रुपये अतिरिक्त मानदेय दिए जाने की घोषणा।

पटवारियों को भी प्रतिमाह 500 रुपये संसाधन भत्ता दिए जाने की घोषणा करता हूं

Share this