CG Bijapur naxal एनकाउंटर अब तक 13 नक्सलियो के शव बरामद…NV news

Share this

CG NEWS CHHATTISGARH BIJAPUR: छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर(BIJAPUR) जिले के नक्‍सल प्रभावित गंगालूर क्षेत्र में मंगलवार को हुए मुठभेड़ में तीन और नक्‍सलियों के शव बरामद हुए हैं। आज सुबह जवानों की सर्चिंग के बाद नक्‍सलियों के तीन शव और मिले। बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 13 नक्‍सलियों के शव बरामद हुए हैं।

इससे पहले मंगलवार को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से अब तक 10 नक्सलियों के शव सहित एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और अन्य हथियार व गोला-बारूद मिला था। मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। बस्तर में सुरक्षा बल का यह अब तक का सबसे सफल अभियान है।

बीजापुर(BIJAPUR) मुठभेड़ में बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल में तलाशी अभियान अभी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर सुरक्षा बल को यह दूसरी बड़ी सफलता मिली है। 27 मार्च को इसी क्षेत्र में सुरक्षा बल से मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए थे। यह क्षेत्र चार दशक से नक्सलियों के कब्जे में था।

 

यहां पिछले तीन माह में नक्सलियों के सबसे मजबूत गढ़ में पालनार, डुमरीपालनार, चिंतावागु, कावड़गांव, मुतवेंडी, गुंडम, पुतकेल, छुटवाही में सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित कर अब यहां से नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बीते तीन माह में 43 नक्सली मार गिराए गए हैं। बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Share this

You may have missed