CG Award Application 2025: छत्तीसगढ़ में बहादुर बच्चों की खोज, मिलेगा राज्य वीरता सम्मान…NV News

Share this

रायपुर/(CG Award Application 2025): छत्तीसगढ़ सरकार ने साहसिक कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए इस वर्ष के “राज्य वीरता पुरस्कार” की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे बच्चे जिन्होंने किसी कठिन परिस्थिति में अदम्य साहस दिखाया हो, किसी की जान बचाई हो, किसी बड़ी दुर्घटना को टालने में भूमिका निभाई हो या निःस्वार्थ भाव से जोखिम उठाया हो- वे इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य सरकार का उद्देश्य इन बालकों-बालिकाओं के साहस को पहचान देना और समाज के सामने सकारात्मक उदाहरण स्थापित करना है।

यह पुरस्कार 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दिया जाएगा। आवेदन करने के लिए यह अनिवार्य है कि,संबंधित साहसिक घटना 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच घटित हुई हो। चयनित बच्चों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, बल्कि अन्य बच्चों को भी समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की प्रेरणा देगा।

इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में तैयार कर 20 दिसंबर 2025 तक अपने जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में जमा करना होगा। आवेदन के साथ घटना का विवरण, प्रमाण, फोटो या अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना जरूरी है, जिससे समिति को घटना का वास्तविक आकलन करने में आसानी हो सके।

पुरस्कार से संबंधित दिशानिर्देश, आवेदन पत्र और अन्य विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार वहां से सभी आवश्यक विवरण प्राप्त कर सकते हैं और समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

राज्य सरकार को उम्मीद है कि, इस पहल से साहसिक कार्य करने वाले बच्चों को उचित पहचान मिलेगी और समाज में बहादुरी, निःस्वार्थता तथा संवेदनशीलता का संदेश और मजबूत होगा।

Share this