CG ATM Fraud: बातों में उलझाया, कार्ड बदला और मिनटों में साफ किया खाता…NV News
Share this
रायपुर/(CG ATM Fraud): राजधानी रायपुर में ATM कार्ड बदलकर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग से बातचीत के बहाने कार्ड बदलकर एक लाख से ज्यादा रुपये निकाल लिए गए। घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है, जहां टाटीबंध हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 68 वर्षीय राजा राम वोहरा 13 नवंबर की सुबह राधा कृष्ण मंदिर के पास स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंचे थे।
राजा राम वोहरा ने बताया कि,सुबह करीब 11:30 बजे वे मशीन से 5000 रुपये निकाल रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक एटीएम के अंदर आया और मदद के नाम पर उनसे बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान युवक ने चालाकी से उनका असली ATM कार्ड अपने पास रख लिया और वैसा ही दिखने वाला एक दूसरा कार्ड बुजुर्ग को थमा दिया। पूरी घटना इतने सफाई से हुई कि, बुजुर्ग को कार्ड बदले जाने का एहसास तक नहीं हुआ।
अगले दिन ठगी का राज तब खुला जब पीड़ित के बेटे अमित वोहरा के मोबाइल पर बैंक की ओर से कई ट्रांजेक्शन के मैसेज आने लगे। परिवार ने तुरंत बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया, जिसमें पता चला कि सिर्फ 13 नवंबर को ही 1,09,500 रुपये की निकासी और खरीदारी की गई है। इसमें एटीएम से बड़ी रकम कैश निकाला गया और कार्ड का उपयोग दुकानों पर भी किया गया। बुजुर्ग ने आशंका जताई है कि,उसी युवक ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका पिन देख लिया होगा या किसी बहाने से पता कर लिया, जिसके बाद लगातार ट्रांजेक्शन करता चला गया।
पीड़ित की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एटीएम बूथ की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। फुटेज में संदिग्ध युवक की गतिविधियाँ दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि, ट्रांजेक्शन के लोकेशन, ATM फुटेज और बदले गए कार्ड के इस्तेमाल की जानकारी के आधार पर आरोपित की पहचान जल्द कर ली जाएगी।
इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि,एटीएम में किसी अनजान व्यक्ति से बातचीत न करें और पिन डालते समय कीपैड को हाथ से ढककर रखें। इसके अलावा किसी भी स्थिति में कार्ड किसी को न सौंपें और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत सिक्योरिटी या पुलिस को सूचना दें।
इस तरह की घटनाएँ शहर में बढ़ती साइबर व वित्तीय ठगी की ओर संकेत करती हैं। बुजुर्ग और कम तकनीकी जानकारी रखने वाले लोग इसका आसान निशाना बन रहे हैं। पुलिस ने सतर्क रहने और किसी भी धोखाधड़ी पर तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी है।
