CG Assembly Update: नए भवन में पहली दस्तक, शीतकालीन सत्र 14–17 दिसंबर…NV News
Share this
रायपुर/(CG Assembly Update): छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। पुराने भवन में आयोजित विशेष एकदिवसीय सत्र के साथ 25 वर्षों की संसदीय यात्रा को याद करते हुए आज भावनात्मक माहौल में उसे विदाई दी गई। इस विशेष सत्र में सभी दलों के विधायक मौजूद रहे और उन्होंने अपने संसदीय अनुभवों, यादों और इस भवन से जुड़ी ऐतिहासिक क्षणों को साझा किया। इसी दौरान नए विधानसभा भवन में कार्य संचालन के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिससे अब विधायी गतिविधियों का नया दौर नवा रायपुर से शुरू होगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने घोषणा की कि, अब से विधानसभा के सभी आगामी नियमित सत्र नए भवन में ही आयोजित किए जाएंगे। नए परिसर को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है, जिससे सदन की कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध होने की उम्मीद है।
इसी क्रम में शीतकालीन सत्र की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। यह सत्र 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक कुल चार दिनों तक चलेगा। नवा रायपुर स्थित ए- मंत्रालय में आयोजित होने वाले इस शीतकालीन सत्र के पहले दिन ‘विकसित भारत 2047’ विषय पर विशेष चर्चा रखी गई है। इस चर्चा के माध्यम से आने वाले वर्षों में भारत और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के विकास के रोडमैप पर विमर्श होगा।
पुराने विधानसभा भवन में आज का विशेष सत्र एक तरह से विरासत को सलाम करने का अवसर भी था। पिछले 25 वर्षों में इसी भवन से कई महत्वपूर्ण कानून बने, कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए और प्रदेश की दिशा तय करने वाले विचार-विमर्श हुए। आज सदन में मौजूद सदस्यों ने इन सभी पहलुओं को याद करते हुए पुराने भवन के प्रति सम्मान व्यक्त किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, बदलते समय के साथ तकनीक, सुरक्षा और कार्यप्रणाली की आधुनिक जरूरतों को देखते हुए नए भवन का उपयोग एक महत्वपूर्ण कदम है। नया सदन न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं और मापदंडों के अनुसार भी तैयार किया गया है।
अब सभी की निगाहें 14 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र पर होंगी, जहां नए भवन में पहली बार विधायी कार्यवाही संपन्न होगी और ‘विकसित भारत 2047’ पर होने वाली चर्चा आने वाले वर्षों की विकास दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
