CG विधानसभा चुनाव: जिला स्तर पर बूथों में प्रशिक्षण अभियान की तैयारियों में जुटी कांग्रेस पार्टी

Share this

N.V. न्यूज़ बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव के मद्देजर छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी दल के अलावा विपक्ष की राजनीतितक गतिविधियां तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस बार 78 सीटो का लक्ष्य तय किया है। प्रबन्धन को लेकर दिग्गजो की सक्रियता अभी से ही देखी जा रही है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी का कहना है कि पीसीसी के निर्देश पर 17 जून को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक दिवसीय चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में पीसीसी ने प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण और शहर अध्यक्षों को आमन्त्रित किया गया है।

शिविर में दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे व चुनावी प्रशिक्षिण भी देंगे। रायपुर में आयोजित एक दिवसीय शिविर में बूथ प्रबंधन के अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी साझा करेंगे। इसके बाद प्रदेश में हारी हुई सीटों पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

खासकर ऐसे विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया जाएगा। जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को निराश हाथ लगी थी। 18 और 19 जून को कोटा, बिल्हा, बेलतरा और मस्तूरी में विधानसभावार एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। एक दिन में दो विधानसभा में प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम होगा।

इस दौरान प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता प्रशिक्षण शिविर पहूुंचकर ब्लाक, जोन,सेक्टर अध्यक्षों समेत प्रभारियों को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा चारो विधानसभा को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम शिविर को वर्चुअल संबोधित करेंगे। शिविर में विधानसभा क्षेत्र में शामिल निगम ,मंडल ,बोर्ड ,आयोग के पदाधिकारियों की भी विशेष रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

बूथ नेताओं को देंगे प्रशिक्षण

विधानसभा वार एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन के बाद पीसीसी के निर्देश पर सभी नेता बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रशिक्षण देंगे। कोटा विधानसभा में कुल 265 बूथ हैं। 62 बूथ गौरेला पेंड्रा मरवाही ज़िले में आता हैं। बिल्हा विधानसभा में कुल 315 बूथ शामिल हैं। इसमें 118 बूथ मुंगेली ज़िला में है। विधासभावार एक दिवसीय प्रशिक्षण लेने के बाद दोनो ज़िलों के कांग्रेसी अपने अपने बिधानसभा क्षेत्र के बूथों में प्रशिक्षण अभियान चलाएंगे।

Share this