“CG Action”: तोमर बंधुओं की संपत्ति पर प्रशासन का डंडा…NV News 

Share this

NV News:रायपुर जिला प्रशासन ने शनिवार दोपहर भाठागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात तोमर बंधुओं की संपत्ति कुर्क कर ली। जहा एसडीएम (SDM) नंद कुमार चौबे के नेतृत्व में पहुंची टीम में तहसीलदार, राजस्व अधिकारी और भारी पुलिस बल मौजूद था। कार्रवाई दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई और कई घंटे तक चली।कुर्की की यह कार्रवाई वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के चलते की गई।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों भाइयों पर जमीन कब्जे, अवैध वसूली और मारपीट जैसी कई गंभीर धाराओं के मामले दर्ज हैं। लंबे समय से इन पर कार्रवाई की मांग उठ रही थी। हाल ही में पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने इनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

बता दें,मौके पर मौजूद टीम ने सबसे पहले घर का निरीक्षण किया, उसके बाद संपत्ति का विवरण तैयार किया गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने घर से जुड़े दस्तावेज, बैंक डिटेल्स और कीमती सामान का भी रिकॉर्ड लिया है। कुर्की के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। कार्रवाई को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

एसडीएम (SDM) नंद कुमार चौबे ने बताया कि यह कार्रवाई कानून के तहत की गई है और आगे भी ऐसे तत्वों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि प्रशासन जल्द ही तोमर बंधुओं की अन्य संपत्तियों की भी जांच करेगा। फिलहाल कुर्क की गई संपत्ति का सरकारी रिकॉर्ड में दाखिल खारिज किया जा रहा है।

Share this