CG Accident: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत…NV News

Share this
अभनपुर/(CG Accident): अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सातपारा में बुधवार आज दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। करीब दोपहर 2 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से गांव की एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम महेश्वरी साहू बताया जा रहा है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है और परिजन सदमे में हैं।
जानकारी अनुसार, बुधवार आज दोपहर मौसम अचानक बदला और तेज बादल छा गए। इसी दौरान बारिश के साथ ही जोरदार गरज-चमक होने लगी। महेश्वरी साहू अपने घर के पास रोजमर्रा का काम कर रही थीं। तभी अचानक तेज आवाज के साथ पास ही बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर महिला मौके पर ही गिर पड़ी। परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच में महिला की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई है। पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकार बताते हैं कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए खुले मैदान में खड़े होने से बचना चाहिए, मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करना चाहिए और पेड़ों के नीचे शरण लेने से भी परहेज करना चाहिए। सुरक्षित जगह पर जाकर बैठने से जान का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
महेश्वरी साहू की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतका के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है।
यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि मौसम की मार कितनी खतरनाक हो सकती है और लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। जरूरत है कि लोग सतर्क रहें और समय रहते सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करें।