CG Accident: ब्लू वॉटर में डूबे दो छात्र, SDRF रेस्क्यू जारी…NV News

Share this

रायपुर/(CG Accident): राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां घूमने गए दो स्कूली छात्र ब्लू वॉटर झील में डूब गए। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल सके। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी अनुसार, हादसा माना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित ब्लू वॉटर में हुआ है। डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों कक्षा 10वीं के छात्र बताए जा रहे हैं और रायपुर के ही रहने वाले हैं। करीब 7 से 8 दोस्तों का समूह झील किनारे पहुंचा था। गर्मी और छुट्टी का मज़ा लेने के लिए कुछ छात्र नहाने के लिए झील में उतरे, लेकिन कुछ ही मिनटों में जयेश और मृदुल पानी के भीतर गायब हो गए।

साथ आए दोस्तों ने जब उन्हें पानी से निकलते नहीं देखा, तो तुरंत शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही माना थाना पुलिस और SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई। देर शाम तक लगातार तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया था।

घटना की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ ब्लू वॉटर के आसपास जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, झील का वह हिस्सा बेहद गहरा है, जहां तैरना खतरनाक माना जाता है। कई बार प्रशासन की ओर से यहां नहाने या तैरने पर रोक की चेतावनी भी दी गई है, बावजूद इसके लोग यहां पहुंचते रहते हैं।

पुलिस ने बताया कि SDRF टीम रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर अगले दिन सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। फिलहाल मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं और बाकी छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है।

Share this