CG Accident News: तेज रफ्तार कार पलटी, बच्ची समेत तीनों सवार सुरक्षित…NV News
Share this
धमतरी/(CG Accident News): शुक्रवार शाम धमतरी जिले में भोयना-मगरलोड मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ग्राम जोगीडीह के पास गिट्टी पर फिसलकर एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग, जिनमें एक छोटी बच्ची भी शामिल थी, बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल मदद पहुंचाई, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी अनुसार, कार मगरलोड से धमतरी की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन जोगीडीह मोड़ के पास पहुंचा, वहां सड़क पर बिखरी गिट्टी के कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण खत्म हो गया। तेज रफ्तार के कारण कार सीधा सड़क किनारे पलट गई। जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत कार में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची इस दौरान काफी डरी हुई थी, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से सीधा करवाया और सड़क पर फैली गिट्टी को हटवाया ताकि अन्य वाहन फिसलकर दुर्घटना का शिकार न हों। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से यातायात को जल्द ही सामान्य कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि,यह पूरी तरह से एक हादसा था और गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोगों को हल्की खरोंचें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही कब खत्म होगी। यदि सड़क पर फैली गिट्टी को समय रहते हटा दिया जाता तो यह हादसा टल सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सड़क पर गिट्टी फैलाने वालों की पहचान करने की बात कही है।
इस हादसे ने इलाके के लोगों को झकझोर दिया है, लेकिन सभी राहत की सांस ले रहे हैं कि समय पर मदद मिलने से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
