CG Accident News: काजू फैक्ट्री के पास संदिग्ध हालात में मिला इंजीनियर का शव, पुलिस जांच में जुटी…NV News
Share this
बिलासपुर/(CG Accident News): बिलासपुर में हिर्री थाना क्षेत्र के सरसेनी स्थित काजू फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह सकर्रा गांव के एक युवक का शव नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव में रहने वाले 32 वर्षीय इंजीनियर भास्कर शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि, सूचना देने के करीब तीन घंटे बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिससे आक्रोश भी देखा गया।
जानकारी अनुसार भास्कर शर्मा मूल रूप से सकर्रा गांव के रहने वाले थे और पिछले कुछ वर्षों से पुणे की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। दिवाली की छुट्टियों में वे गांव आए थे और बीते कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ यहीं ठहरे हुए थे। बुधवार की देर रात भास्कर गांव के कुछ परिचितों के साथ काजू फैक्ट्री के पास बैठे हुए थे, जहां सभी ने शराब पीने की बात स्वीकार की है।
ग्रामीणों ने बताया कि,देर रात साथी लोग अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन भास्कर वापस नहीं पहुंचे। सुबह जब कुछ लोग फैक्ट्री के पास वाले नाले की ओर गए तो उन्होंने पानी में एक शव देखा। करीब आने पर मृतक की पहचान भास्कर शर्मा के रूप में हुई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन ग्रामीणों का दावा है कि,सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से मौके पर पहुंची, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में नाराज़गी बनी रही।
शव नाले में मिलने और भास्कर के देर रात तक शराब पीने की जानकारी सामने आने के बाद कई तरह की आशंकाएँ व्यक्त की जा रही हैं। कुछ ग्रामीणों को यह मामला संदिग्ध लग रहा है और उनका कहना है कि,घटना सिर्फ हादसा नहीं, बल्कि किसी प्रकार की आपराधिक वारदात भी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव में अचानक हुई इस घटना से शोक और तनाव का माहौल है।
