“CG accident”: तेज रफ्तार कार ने मचाया हड़कंप, ऑटो चालक…NV News

Share this

धमतरी(छ.ग)। जिले के रत्नाबांधा रोड में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा, लेकिन गलत दिशा से दौड़ती एक कार ने सड़क पर अफरा-तफरी मचा दी। जिससे हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया।

दरअसल, एक तेज रफ्तार कार विपरीत दिशा से आ रही थी। सबसे पहले उसने सामने से आ रही एक कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों वाहनों के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद अनियंत्रित कार सीधे एक ऑटो रिक्शा में जा भिड़ी।हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। देखते ही देखते वहां बड़ी भीड़ जमा हो गई और रत्नाबांधा रोड पर यातायात रुक गया, जिससे करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

बता दें,सूचना मिलते ही जिला यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और जाम को क्लियर कराया। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटी हैं।पुलिस का कहना है कि कार चालक गलत दिशा में कैसे आया और क्या वह नशे में था, इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद होगी।

 

 

 

Share this