CG Accident”: शोरूम की लिफ्ट से गिरा कर्मचारी, दर्दनाक मौत, FIR दर्ज…NV News

Share this
Raipur Breaking: (CG Accident)राजधानी के सरोना इलाके में रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। एमजी हेक्टर कार शोरू (MG hectare car showroom) में काम करने वाले एक युवक की लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। इस पूरे हादसे का वीडियो शोरूम के सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हुआ है, जिससे साफ हो गया है कि यह घटना लापरवाही की वजह से हुई। अब इस मामले में पुलिस ने शोरूम प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, हादसा रविवार रात करीब 9 बजे का है। 26 वर्षीय युवक शोरूम में बतौर कर्मचारी काम करता था। रोज़ की तरह वह रात को काम खत्म कर लिफ्ट से नीचे उतर रहा था। तभी अचानक लिफ्ट का दरवाज़ा खुला लेकिन केबिन मौजूद नहीं था। अंधेरे में उसे यह दिखा नहीं और वह सीधे नीचे जा गिरा। गिरते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तुरंत शोर मचाया और उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक लिफ्ट के दरवाज़े से अंदर प्रवेश करता है और अचानक नीचे जा गिरता है। यह फुटेज अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि शोरूम प्रबंधन की लापरवाही की वजह से युवक की जान गई। उनका कहना है कि लिफ्ट की नियमित जांच नहीं कराई गई थी और कर्मचारियों की सुरक्षा के इंतज़ाम भी बेहद लापरवाही से किए गए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा। परिजनों की शिकायत पर सरोना थाना पुलिस ने शोरूम प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (unintentional murder) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यह हादसा न केवल युवक के परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आया है, बल्कि शहर में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों के लिए भी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। एक छोटी सी तकनीकी खामी और प्रबंधन की अनदेखी ने एक ज़िंदगी छीन ली।फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और कर्मचारियों के बयान के आधार पर मामले की तहकीकात कर रही है।