CG Accident Case: लापरवाही का खामियाजा, पानी भरे गड्ढे में दो मासूमों की मौत…NV News 

Share this

रायपुर/(CG Accident Case): राजधानी रायपुर के हीरापुर–जरवाय मार्ग पर सोमवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। निर्माणाधीन सड़क कार्य के दौरान खोदे गए एक गहरे गड्ढे में पानी भर जाने से दो मासूम बच्चे डूब गए। मृतक बच्चों की पहचान आलोक (8) और सत्यम (10) के रूप में हुई है। दोनों एक ही मोहल्ले में रहते थे और रोज की तरह शाम को साथी बच्चों के साथ खेलने निकले थे।

जानकारी अनुसार, सड़क निर्माण के लिए कई हिस्सों में बड़े–बड़े गड्ढे खोदे गए हैं, जिन पर सुरक्षा के कोई इंतज़ाम नहीं किए गए थे। बताया जाता है कि, जिस गड्ढे में बच्चे गिरे, उसमें बारिश और पाइपलाइन लीकेज के कारण काफी पानी जमा हो गया था। आसपास अंधेरा होने के कारण बच्चों को गड्ढे का अंदाज़ा नहीं हो पाया और वे सीधे पानी में गिर गए।

शाम तक दोनों बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पड़ोस और आस-पास खोजबीन शुरू की। देर रात गड्ढे के पास बच्चों की चप्पल और कपड़े दिखाई देने पर उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

कबीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व रेस्क्यू टीम की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया। रोशनी की व्यवस्था कर पानी से भरे गड्ढे में तलाश चलती रही। काफी मशक्कत के बाद रात में ही दोनों बच्चों के शव गहराई से निकाले जा सके। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों और लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था।

हादसे के बाद क्षेत्र में गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि, निर्माण एजेंसी ने बिना बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड या किसी भी तरह के सुरक्षा इंतजाम के गड्ढे को खुला छोड़ दिया था। बारिश के दिनों में कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि, जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार की लापरवाही ने दो मासूमों की जान ले ली।

पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी से पूछताछ की जा रही है। वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा खामियों की जांच करने और आगे ऐसे हादसे न हों, इसके लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही है।

घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मासूम बच्चों की मौत ने हर किसी को अंदर तक झकझोर दिया है। परिजन न्याय और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share this