CG Accident Case: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, पिता ने बेटी का जन्मदिन मनाकर दी विदाई…NV News 

Share this

कवर्धा/(CG Accident Case): जिले में चार दिन पहले हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। अकलघरिया गांव के पास चिल्फीघाटी मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में पांच लोगों की जान चली गई थी। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे कवर्धा मुक्तिधाम में उनमें से दो,मां और उनकी छोटी बेटी का अंतिम संस्कार किया गया। इस हृदयविदारक दृश्य को देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।

जानकारी अनुसार, बीते सप्ताह अकलघरिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी थी। कार में सवार परिवार यात्रा से लौट रहा था। हादसे में मौके पर ही मां-बेटी समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की खबर फैलते ही पूरे कवर्धा में मातम पसर गया।

मंगलवार को जब मां-बेटी का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया, तो शहरभर से लोग मुक्तिधाम पहुंचे। परिजनों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने नम आंखों से दोनों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच एक भावुक दृश्य ने सभी को तोड़ दिया,शोक से टूटे पिता ने मृत बेटी का जन्मदिन उसी स्थान पर मनाया, जहां उसकी चिता सजाई गई थी। उन्होंने बेटी की पसंद का केक मंगवाया, मोमबत्तियां जलाईं और अंतिम बार उसे “हैप्पी बर्थडे” कहा। उपस्थित लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

स्थानीय समाजसेवियों ने बताया कि परिवार बेहद मिलनसार था और सभी सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। दुर्घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि पूरे जिले को झकझोर दिया है। कवर्धा के लोग अब भी उस पिता की पीड़ा को भुला नहीं पा रहे हैं, जिसने अपनी बेटी को विदा करने से पहले उसका आखिरी जन्मदिन मनाया।

Share this