CG Accident Case: मंत्री की पायलट स्कॉर्पियो क्रैश, ड्राइवर नशे में धुत…NV News

Share this

रायपुर/(CG Accident Case): राजधानी में देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की पायलट स्कॉर्पियो एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। खालसा स्कूल के सामने तेज रफ्तार से जा रही यह गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और जोरदार आवाज के साथ खंभे से टकरा गई। हादसे में वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि,किसी आम नागरिक को चोट नहीं आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 12:45 बजे हुआ और टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने देखा कि, चालक बुरी तरह नशे में था और लड़खड़ाते हुए वाहन से बाहर आया। उसकी हालत देखकर ही स्पष्ट हो गया कि, वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत स्थिति संभाली और चालक की प्राथमिक जांच की, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई।

चालक ने पूछताछ में बताया कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह वाहन लेकर घर लौट रहा था। तभी एक ऑटो अचानक उसके सामने से ओवरटेक करने लगा, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे डिवाइडर पर चढ़ गई। तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने की वजह से वाहन खंभे से टकरा गया। पुलिस अब उस ऑटो चालक की भी तलाश कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ओवरटेक वास्तव में लापरवाही से किया गया था या नहीं।

वाहन का नंबर CG 08 BC 9909 है, जो मंत्री की पायलट गाड़ियों में से एक बताया जा रहा है। घटना के समय मंत्री वाहन में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक का मेडिकल परीक्षण करवाया, जिसमें उसका अल्कोहल लेवल मानक से काफी अधिक पाया गया। इसके बाद चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट और शराब पीकर वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हादसे ने प्रशासनिक स्तर पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं—कैसे मंत्री-स्तर की पायलट गाड़ी का चालक ड्यूटी के बाद शराब पीकर वाहन चला रहा था और इस पर विभागीय कार्रवाई कब होगी। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों के बयान जुटा रही है। सड़क पर देर रात ट्रैफिक कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, वरना रफ्तार और टक्कर की तीव्रता को देखते हुए जनहानि की संभावना भी ज्यादा थी।

Share this

You may have missed