CG Accident Case: सोते समय सांप ने डंसा,मासूम की मौत…NV News 

Share this

धमतरी/(CG Accident Case):जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया।सिहावा रोड के दानी टोला वार्ड में रहने वाले चंद्रशेखर चक्रधारी का दो वर्षीय बेटा चुनमय मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सांप के काटने से दम तोड़ बैठा। परिवार को जैसे ही घटना का पता चला, वे तुरंत बच्चे को धमतरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई।

जानकारी अनुसार, मासूम चुनमय अपने माता-पिता के साथ घर के पलंग पर सोया हुआ था। आधी रात के करीब अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उठे। जब उन्होंने देखा कि बच्चे के पैर में सूजन आ रही है और निशान बने हुए हैं, तो तुरंत समझ गए कि उसे किसी जहरीले जीव ने काटा है। आनन-फानन में परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को संभवतः किसी जहरीले सांप ने काटा है।

अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन विष शरीर में तेजी से फैल जाने के कारण बच्चे को बचाया नहीं जा सका। बुधवार सुबह करीब चार बजे मासूम ने अंतिम सांस ली। इस दर्दनाक घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

मामले की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव का पंचनामा कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बारिश के मौसम में सांपों का निकलना आम बात है, इसलिए लोगों को रात में सोते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

Share this