“CG accident”:सड़क पर मिला अज्ञात घायल, इलाज के दौरान मौत…NV News

Share this
Dhamtari (CG): जिले के भखारा क्षेत्र में तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त को भखारा के पास सड़क किनारे एक युवक लहूलुहान हालत में मिला था। राहगीरों ने तत्काल सूचना देकर उसे भखारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी अनुसार,डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसी दिन धमतरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों की टीम ने लगातार उसका इलाज जारी रखा, लेकिन 10 अगस्त की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। उसका पहनावा साधारण था और उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच आंकी जा रही है।
बता दें,जिला प्रभारी ने कहा कि मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है। इसके लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी गई है और सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसकी तस्वीर प्रसारित की जा रही है। यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में जानकारी हो तो वह भखारा थाना या जिला अस्पताल पुलिस चौकी से संपर्क कर सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और पीएम का इंतजार है।पहचान उजागर होने के बाद ही मौत के सही कारण और घटनाक्रम की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी