सावधान: सरकारी डॉक्टर की नौकरी के नाम पर 20 लाख की चपत, ठग ने थमाया ‘बिना पे ऑप्शन’ वाला चेक; अब सलाखों के पीछे…NV News

Share this

दुर्ग: सरकारी नौकरी पाने की चाहत में लोग अक्सर जालसाजों का शिकार बन जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ एक जालसाज ने प्रार्थी को सरकारी डॉक्टर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये की बड़ी रकम ऐंठ ली। आरोपी ने खुद को ऊँची पहुँच वाला बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया और भरोसा जीतने के लिए फर्जी कागजी कार्यवाही का भी सहारा लिया। जब लंबे समय तक नौकरी की बात आगे नहीं बढ़ी, तब जाकर पीड़ित को ठगी का संदेह हुआ।

ठगी को छिपाने और पीड़ित को शांत रखने के लिए शातिर आरोपी ने एक मास्टर प्लान बनाया। उसने पीड़ित को 20 लाख रुपये का चेक तो दिया, लेकिन उसमें चालाकी दिखाते हुए ‘पे ऑप्शन’ (Pay Option) ही खाली छोड़ दिया या उसे अवैध तरीके से भरा। जब पीड़ित ने इस चेक को बैंक में जमा किया, तो तकनीकी खामी और खाते में पर्याप्त राशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस होते ही पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई और उसे समझ आ गया कि वह एक सुनियोजित ठगी का शिकार हो चुका है।

धोखाधड़ी का एहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत पुलिस की शरण ली और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों और बैंक रिकॉर्ड की जांच की, जिसमें ठगी की पुष्टि हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह झांसा देने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

इस घटना ने एक बार फिर युवाओं और उनके परिजनों के लिए चेतावनी जारी की है कि सरकारी नौकरियों के लिए किसी भी बिचौलिए या अवैध तरीके का सहारा न लें। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे नौकरी के नाम पर पैसे मांगने वाले संदिग्धों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है और पुलिस रिमांड लेकर उससे ठगी गई रकम की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

Share this

You may have missed