“Cattle smuggling case”:जिले में गौतस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर…NV News

Share this
CG Crime News:धमतरी ज़िले के बिरेझर पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को गौवंश तस्करी (Cattle smuggling) का मामला सामने आया, जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया।
दरअसल,पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मुरा से गणेशपुर रोड की ओर कुछ लोग अवैध रूप से गौवंश का परिवहन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही बिरेझर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका। जांच में वाहन से 6 गौवंश बरामद हुए, जिन्हें बर्बरता से बांधकर ले जाया जा रहा था।
जानकारी अनुसार,गिरफ्तार हुए,आरोपियों की पहचान जीवन साहू (ग्राम मुरा), द्रोण साहू और मयंक पटेल (दोनों निवासी बरबसपुर) के रूप में हुई है।ये तीनों आरोपी गौवंश को अवैध रूप से परिवहन (lllegal transport) कर किसी अन्य स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
बता दें,पशु चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक जांच में बताया कि, जानवरों को यातना पूर्ण स्थिति में ले जाया जा रहा था, जिससे पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act)और छग गौवंश संरक्षण अधिनियम(CG Bovine Preservation Act) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से वाहन जब्त कर गौवंश को सुरक्षित गौशाला भेज दिया है।