शराब दुकानों पर कैशलेस सिस्टम, अवैध बिक्री पर कसी जाएगी नकेल…NV News

Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब दुकानों की व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है। जल्द ही प्रदेश की सभी शराब दुकानों पर कैशलेस भुगतान प्रणाली लागू की जाएगी। आबकारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश जारी किए। उनका कहना है कि अब शराब की बिक्री में शत-प्रतिशत ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और नकद लेनदेन में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगाई जा सके।
कैशलेस व्यवस्था से पारदर्शिता पर जोर:
सरकार का मानना है कि डिजिटल भुगतान व्यवस्था से शराब दुकानों में भ्रष्टाचार और अवैध कमाई के रास्ते बंद होंगे। साथ ही, उपभोक्ताओं के लिए भी खरीद प्रक्रिया आसान और सुरक्षित होगी। यूपीआई (UPI), डेबिट-क्रेडिट कार्ड जैसे माध्यमों से भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई:
बैठक के दौरान मंत्री देवांगन ने होटल, ढाबों और फार्म हाउस में शराब की अवैध बिक्री और सेवन पर सख्ती के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में अवैध कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी। इस दिशा में लगातार निगरानी रखने और विशेष अभियान चलाने की बात भी कही गई।
CCTV कैमरे होंगे अनिवार्य:
सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए अब सभी शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इन कैमरों के जरिए 24 घंटे सतत निगरानी रखी जाएगी। इससे न केवल अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी, बल्कि किसी विवाद की स्थिति में सटीक सबूत भी उपलब्ध होंगे।
लाइसेंस और बार-क्लब पर भी नजर:
समीक्षा बैठक में शराब दुकानों की व्यवस्था के साथ-साथ लाइसेंस प्रक्रिया, मार्केटिंग कॉर्पोरेशन और प्रदेश में बार-क्लब की स्थिति पर भी चर्चा हुई। आबकारी विभाग की सचिव आर. शंगीता ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।छत्तीसगढ़ सरकार की यह पहल प्रदेश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।