Share this
N.V. न्यूज़ नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में धर्मांतरण को लेकर सियासत जारी है। नारायणपुर चर्च में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कुल 46 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के 1 जनवरी को एड़का थाना क्षेत्र के गोर्रा गांव में दो गुटों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस जवानों के साथ मारपीट करने के बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अतिरिक्त 2 जनवरी को नारायणपुर में चर्च में तोड़फोड़ और एसपी सदानंद समेत अन्य पुलिसकर्मियों पीटने वाले कुल 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। दरअसल 1 जनवरी को नारायणपुर जिले के गोर्रा ग्राम में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आदिवासी समाज के सदस्य और धर्मांतरण पीड़ित परिवार के लोग बैठक कर रहे थे। इस मध्य दोनों ही गुटों के बीच बेहद विवाद हुआ,जो बढ़ में गहरा गया। ग्रामीणों ने बीच बचाव करने वाले पुलिस जवानों की पिटाई कर दी। इस प्रकरण में पुलिस ने धीरे-धीरे दिनों में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था,जबकि कई अन्य फरार थे।
ताजा कार्रवाई में पुलिस ने घटना के बाद फरार दो आरोपी सुरेश कुमार (33) और बजनाथ उइके (32) को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि, गोर्रा गांव में घटी हिंसक घटना के 16 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है,जबकि अन्य अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है। ज्ञात हो कि बीती 2 जनवरी को नारायणपुर जिला मुख्यालय में सैकड़ों की तादाद में उपद्रवियों ने गिरजाघर में जमकर तोड़फोड़ करने के साथ जिले के एसपी सहित पुलिस जवानों की पिटाई की थी,जिसके बाद लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है।