Share this
N.V News रायपुर: राजधानी के हर गली-मोहल्ले में स्पा और मसाज पार्लर खुल गए हैं जहां खुलेआम जिस्म फरोशी हो रही है। शहर के बड़े होटलों और शापिंग माल में भी कुकुरमुत्ते की तरह मसाज पार्लर चल रहे हैं। संख्या के मामले में रायपुर ने देश की राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है। जिस्म फरोशी का धंधा करने वालों ने दीगर रास्ते बंद होने पर स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में दूसरा रास्ता निकाल लिया है, जिसके चलते यह कारोबार भी बदनाम हो गया है। स्पा और व्यूटी पार्लर चलाने वाली नामी कंपनियां और सौंदर्य विशेषज्ञ भी इस धंधे में जिस्म फरोशी करने वालों के शामिल होने से साफ-सुथरे कारोबार के दागदार होने से दुखी हैं। शहर के स्पा और मसाज पार्लर के बाहर गाडिय़ों की कतार देखकर लोग बैंकाक-पटाया जैसे इस कारोबार के लिए मशहूर विदेशी डेस्टिनेशन को भी भूल जाएंगे। राजधानी के शापिंग माल होटलों में तो मसाज पार्लर चल ही रहे हैं इसके अलावा शंकर नगर, देवेन्द्रनगर, शैलेन्द्र नगर, पंडरी, समता कालोनी, डीडीनगर, कटोरातालाब सहित तमाम गली-मोहल्लो में भी सेलून के नाम पर ऐसे सेंटर बड़ी संख्या में चल रहे हैं। जहां पूर्वोत्तर राज्यों व विदेशी लड़कियों से काम लिया जा रहा है।
स्पा सेंटर मे हो रहा जिस्मफरोशी का धंधा
प्रदेश की राजधानी और बाकि शहरो में सेक्स पैकेज का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इन स्पा और मसाज सेंटरों में ग्राहकों को थाई डिप टिश्यू, टिगर प्वाइंट जैसे करीब एक दर्जन विकल्प दिए जाते हैं। साथ में ये विकल्प दिया जाता है कि आप मसाज महिला से लेना चाहेंगे या फिर लड़की से। कहने को तो ये थकान मिटाने का काम आते हैं। लेकिन असल में यहां देह व्यापार का काम चलता है। खासकर कई स्पा सेंटरों में मसाज पैकेज की आड़ में सेक्स पैकेज दिया जा रहा है। साथ ही डिमांड पर विदेशी युवतियां भी बुलाई जा रही है, जिसका एक दिन में 5 से 20 हजार रुपए तक चार्ज लिया जा रहा है।
होटल-शापिंग माल ही नहीं पॉश कालोनियों में भी दर्जनों पार्लर जहां खुले आम हो रही जिस्मफरोशी
छत्तीसगढ़ के कई पॉश शहरो में यह ट्रेंड बना हुआ है, आपको बता दे रिलैक्स के लिए, मानसिक तनाव को दूर करने के लिए रईस और पैसे वाले वर्ग ने एक स्थान चुना था जो अब कुछ और ही रुख ले रहा है। दरअसल उच्च वर्ग के कारोबारी और रईसो के थकान मिटने का स्थान कहा जाने वाला स्पा सेंटर आज कुछ और सर्विस के लिए चर्चा में हैं। शहर के 60 प्रतिशत स्पा सेंटर मसाज के आड़ में जिस्मफरोशी के कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रायपुर सहित पूरे जिले में विदेशी युवतियों पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कई स्पा सेंटर और होटलों में विदेशी युवतियों का आना-जाना लगा हुआ है। विदेशी युवतियों को बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई जैसे पड़ोसी शहरों में ठहराया जाता है।