खुद को नगर निगम का ऑफिसर बताया, 4 महिलाओं से 11 लाख रुपए ठगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी खुद को निगम का अफसर बता रहा था जांच करने पर वह फर्जी निकला।

दो महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि 4 महिलाओं से 11 लाख रुपए की ठगी की गई थी। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 7 में रहने वाली सुषमा मोहतेवार की शिकायत पर मकसूद खान निवासी कैंप 1,रेशमा खातून निवासी जामुल और श्यामली श्रीवास्तव निवासी कुरुद को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। जांच के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस को करीब एक महीने पहले शिकायत मिली थी कि इसमें उसने बताया कि चार महीने पहले दोनों आरोपी महिलाओं ने उससे संपर्क किया था। ढाई लाख रुपए में पीएम आवास का मकान दिलाने का सौदा किया था।

अधिकारी बताकर मकान दिलाने का दिया झांसा

जांच के बीच पता चला कि तीनों ने मंजू श्रीवास्तव, शुभम शेख अरमान और नमिता वैष्णव के साथ भी इसी तरह की ठगी की है। दोनों आरोपी महिलाएं खुद को आरोपी मकसूद की परिचित बताती थी। दोनों महिलाएं आरोपी मकसूद को निगम का बड़ा अधिकारी बताकर मकान दिलाने का झांसा देती थी।

Share this