कैबिनेट मंत्री टी एस सिंह देव जिला मुख्यालय कवर्धा में करेंगे ध्वजारोहण

Share this

NV. News कवर्धा – गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के मुख्य ध्वाजारोहण समारोह आयोजन कवर्धा के पीजी कालेज आचार्य पंथ श्री गृंधमुनी नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में किया जाएगा।

कबीरधाम जिले के प्रभारी व कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव जिला मुख्यायल कवर्धा में ध्वजारोहण करेंगे। कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और उनके प्रभावित नियंत्रण को विशेष ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण और परेड की सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।

परेड मैदान में किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विकास कार्यों पर आधार झांकियां नहीं निकाली जाएंगी। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी के लिए विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

गणतंत्र  दिवस  26 जनवरी  की रात्रि  में  जिले  के  सभी शासकीय,कवर्धा मुख्यालय में ध्वजारोहण  सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का आयोजन पूरे जिले में गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा।

 

राज्य शासन के निर्णय अनुसार इस वर्ष किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा, साथ ही किसी भी प्रकार की झांकियां नहीं निकाली जाएगी। आयोजन के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए सभी निर्देशों का पालन और उपाए किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन में स्कूली छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्द्घसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड आफ आनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसी तरह पंचायत मुख्यालयों में सरपंच एवं बड़े गांवों में गांव के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

Share this

You may have missed